गीर, गुजरात। माना जाता है कि अजगर अपने शरीर से बड़े शिकार को भी निगल सकता है। कुछ ऐसी ही तस्वीर दिखी गुजरात में गीर के जंगल में, जहां करीब 20 फुट लंबे और भूखे अजगर ने पूरी नीलगाय निगल ली। खाने को तो अजगर ने नीलगाय को खा लिया लेकिन उसके बाद उसकी हालत खराब हो गई।