Indefinite strike of drivers and conductors: सरकार द्वारा लागू किए गए नए नियमों के चलते ड्राइवर और कंडक्टरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। सूरत में बीआरटीएस-सिटी (BRTS-city) बसों का करीब 50 फीसदी स्टाफ आज मंगलवार को हड़ताल पर चला गया है। आज कुछ रूटों पर बीआरटीएस-सिटी बसों के खिलाफ अन्य ड्राइवरों और कंडक्टरों के विरोध प्रदर्शन से माहौल तनावपूर्ण हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक सूरत के डुमस रोड पर सिटी बस सेवा शुरू होते ही ड्राइवर भड़क गए। हड़ताल पर गए बस ड्राइवर और कंडक्टर विरोध करने वहां पहुंच गए। जैसे ही सिटी बस आंत्रोली पहुंची तो मारपीट शुरू हो गई। आंत्रोली रोड पर ही एक सिटी बस में तोड़फोड़ की गई। सिटी बस कॉन्ट्रैक्ट के कुछ ड्राइवरों और कंडक्टरों ने जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क को जाम कर दिया।
पुलिस से झड़प के वीडियो वायरल : पूरे मामले को शांत कराने की कोशिश में प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प के वीडियो वायरल हो गए हैं। 19 लोगों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया गया। माहौल तनावपूर्ण होने से पीसीआर वैन 902 के एक पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमला हुआ और हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
इस संबंध में डीसीपी राजेश परमार ने कहा कि घटना सुबह की है, जिसमें ड्राइवर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इसी बीच डुमस पुलिस की पीसीआर मार्ग खुलवाने के लिए वहां पहुंची। तभी ड्राइवरों ने हमारे सिपाही के साथ हाथापायी की और उसकी पिटाई कर दी। जिसके चलते डुमस पुलिस में मामला दर्ज किया गया है और 19 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस पर हमले में 40 से 50 लोग शामिल थे जिनमें से 19 लोगों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया गया है।