भूकंप अनुसंधान केंद्र गांधीनगर से मिली सूचना के अनुसार रिक्टर पैमाने पर 4 तीव्रता वाले इस भूकंप का अधिकेंद्र रापर से 17 किमी पश्चिम दक्षिण-पश्चिम की ओर था। इसे सुबह पौने 3 बजे महसूस किया गया, जब अधिकतर लोग सो रहे थे।
रविवार को कुल 4 झटके दर्ज किए गए, पर शेष 3 बेहद अल्प तीव्रता के थे। ज्ञातव्य है कि इस साल अब तक गुजरात में भूकंप के 70 से अधिक झटके महसूस किए जा चुके हैं जिनमें से अधिकतर भूकंप के दृष्टि से अतिसंवदेनशील कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्र में दर्ज किए गए।
इनमें से अधिकतर बेहद कम तीव्रता के थे और केवल 3.4 अथवा इससे अधिक तीव्रता के थे। इस साल का अब तक का सबसे तेज झटका 4.7 तीव्रता का था, जो 9 जनवरी को और दूसरा 4.1 तीव्रता का 6 जनवरी को कच्छ के ही निकट केंद्रित था। (वार्ता)