नोएडा में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.2

बुधवार, 3 जून 2020 (23:02 IST)
नई दिल्ली। नोएडा में बुधवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.2 बताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार भूकंप के ये झटके बुधवार रात 10 बजकर 42 मिनट पर साउथ ईस्ट नोएडा में महसूस किए गए। नोएडा से 19 किलोमीटर दूर दक्षिण-पूर्व में इसका केंद्र बताया जा रहा है।
 
आज ही सुबह भारत-बांग्लादेश सीमा भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.3 बताई गई थी। भूकंप से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। भूकंप का केंद्र सोहरा से 82 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में जमीन से 55 किलोमीटर की गहराई में था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी