पूर्वोत्तर राज्यों में भूकंप के झटके

मंगलवार, 15 नवंबर 2016 (12:18 IST)
शिलांग। पूर्वोत्तर राज्यों में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। 
भूकंप विज्ञान केन्द्र के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह सात बजकर 40 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.0 मापी गई। भूकंप का केन्द्र असम के सीमावर्ती जिले करीमगंज में था।
 
अधिकारी ने बताया कि असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा और मणिपुर के क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। उन्होंने बताया कि हालांकि इसमें किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें