पूर्वी दिल्ली में 2 पक्षों के बीच झड़प, तनाव

रविवार, 19 अप्रैल 2015 (18:12 IST)
नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके के 2 ब्लॉकों के निवासियों के बीच झड़प हो गई जिसके बाद इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए। पिछले साल अक्टूबर में यहां सांप्रदायिक समस्या खड़ी हुई थी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि ब्लॉक 26 और 27 के निवासियों के बीच झड़प हुई। दरअसल पार्किंग को लेकर कुछ युवकों के बीच कहासुनी हुई और फिर वह झड़प में बदल गई।

उन्होंने कहा कि इलाके में दंगारोधी पुलिसकर्मियों की एक बड़ी टुकड़ी तैनात की गई है और स्थिति नियंत्रण में है। रविवार शाम प्रभावित इलाके में लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव किया जिसमें कई लोग घायल हुए। उनमें से कुछ को समीप के एक अस्पताल में ले जाया गया।

संयुक्त आयुक्त (पूर्वी क्षेत्र) संजय बेनीवाल और पुलिस उपायुक्त (पूर्व) अजय कुमार समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी स्थिति पर नजर रखने के लिए इलाके में मौजूद हैं।

पिछले साल अक्टूबर में सांप्रदायिक तनाव से झड़पें हुई थीं जिनमें करीब 35 लोग घायल हुए थे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें