CM उद्धव ठाकरे के रिश्तेदार पर ED का शिकंजा, संपत्तियां कुर्क

मंगलवार, 22 मार्च 2022 (21:40 IST)
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को कहा कि उसने धन शोधन जांच के सिलसिले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के एक रिश्तेदार के स्वामित्व वाली कंपनी की 6.45 करोड़ रुपए की संपत्तियां कुर्क की हैं। कुर्क की गईं संपत्तियां उद्धव की पत्नी के भाई की हैं। 
 
ईडी ने एक बयान में कहा कि उसने श्री साईबाबा गृहनिर्मिती प्राइवेट लिमिटेड के मुंबई के निकट ठाणे में स्थित नीलांबरी परियोजना में 11 आवासीय फ्लैटों को कुर्क करने के लिए धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक अस्थायी आदेश जारी किया है।
 
इसमें कहा गया है कि ठाकरे की पत्नी रश्मि के भाई श्रीधर माधव पाटनकर, श्री साईबाबा गृहनिर्मिती प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं और उसे नियंत्रित करते हैं।
 
राउत ने साधा भाजपा पर निशाना : शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के रिश्तेदार के विरुद्ध धन शोधन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जांच करने से निरंकुशता का पता चलता है। 
 
राउत ने कहा कि भाजपा उन राज्यों में इस प्रकार की कार्रवाई कर रही है जहां वह सत्ता में नहीं है। इसका उद्देश्य सत्ता है। उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई से एजेंसी की निरंकुशता का पता चलता है।
 
वहीं, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि इस कार्रवाई के पीछे राजनीतिक कारण हैं। पवार ने कहा कि इन संसाधनों (केंद्रीय एजेंसियों) का दुरुपयोग आज राष्ट्र के सामने एक महत्वपूर्ण मुद्दा है। यह कार्रवाई राजनीतिक कारणों से कुछ लोगों को परेशान करने के लिए की गई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी