ED का केरल सीएम की बेटी व उनकी आईटी कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 27 मार्च 2024 (16:15 IST)
ED registers case : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Pinarayi Vijayan) की बेटी वीणा विजयन, उनके स्वामित्व वाली आईटी कंपनी और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मनी लॉन्डरिंग (money laundering) का मामला दर्ज किया है। यह मामला एक निजी खनिज फर्म द्वारा वीणा और उनकी कंपनी को किए गए कथित अवैध भुगतान से संबंधित है। आधिकारिक सूत्रों ने कोच्चि में बुधवार को यह जानकारी दी।

ALSO READ: ED ने महुआ मोइत्रा व कारोबारी दर्शन हीरानंदानी को 28 मार्च को किया तलब
 
पीएमएलए के तहत मामला दर्ज : सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने मनी लॉन्डरिंग निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज किया है और इसमें शामिल लोगों को तलब किए जाने की संभावना है। उन्होंने बताया कि कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय की जांच इकाई गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) द्वारा दायर एक शिकायत का संज्ञान लेने के बाद ईडी ने मामला दर्ज किया है।

ALSO READ: ED द्वारा जब्त धन पर भाजपा उम्मीदवार अमृता राय से क्या बोले पीएम मोदी?
 
आयकर विभाग की जांच पर आधारित है मामला : यह मामला आयकर विभाग की जांच पर आधारित है जिसमें आरोप लगाया गया कि निजी कंपनी कोचिन मिनरल्स एंड रूटाइल लिमिटेड (सीएमआरएल) ने 2018 से 2019 के दौरान वीणा की कंपनी-एक्सालॉजिक सॉल्यूशंस को 1.72 करोड़ रुपए का अवैध भुगतान किया जबकि आईटी फर्म ने कंपनी को कोई सेवा प्रदान नहीं की थी। कर्नाटक उच्च न्यायालय ने पिछले महीने एसएफआईओ द्वारा शुरू की गई जांच के खिलाफ एक्सालॉजिक सॉल्यूशंस की याचिका खारिज कर दी थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी