पंजाब में महंगी होगी बिजली

शनिवार, 25 अक्टूबर 2014 (22:03 IST)
चंडीगढ़। पंजाब में बिजली उपभोक्ताओं को अब अधिक भुगतान करना होगा जहां बिजली उपक्रम पीएसपीसीएल घरेलू, उद्योग जगत और वाणिज्यिक सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं पर ईंधन लागत समायोजन (एफसीए) अधिभार लगाया है।
 
पंजाब राज्य बिजली निगम लिमिटेड (पीएसपीसीएल) के अधिकारियों ने आज कहा कि घरेलू, औद्योगिक खंड सहित मीटर श्रेणी में दो पैसे प्रति किलोवॉट और गैर-मीटर वाली श्रेणी यानी कृषि क्षेत्र में 0.06 पैसा प्रति किलोवॉट की दर से एफसीए अधिभार लगाया गया है ताकि कोयला और बिजली खरीद की लागत में वृद्धि के कारण 13.24 करोड़ के बढ़े बोझ को समाप्त किया जा सके।
 
सरकारी सूत्रों ने कहा कि एफसीए का सरचार्ज वर्ष 2014-15 की पहली तिमाही से संबंधित है और इसे अक्टूबर से लेकर दिसंबर 2014 तक वसूला जाएगा। एफसीए अधिभार कोयला और बिजली खरीद लागत में किसी भी वृद्धि के लिए वसूला जाता है जिसे बिजली उपभोक्ताओं से वसूली किए जाने की जरूरत होती है।
 
उल्लेखनीय है कि पीएसपीसीएल ने वर्ष 2013-14 के लिए 12 पैसे प्रति इकाई की दर से तीसरी और चौथी तिमाही के लिए एफसीए अधिभार वसूला था।
 
बिजली नियामक पंजाब प्रदेश विद्युत नियामक आयोग (पीएसईआरसी) ने इस वर्ष अगस्त में पंजाब में सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं के लिए वित्त वर्ष 2014-15 के लिए बिजली शुल्क में 2.74 प्रतिशत वृद्धि की घोषणा की थी। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें