मुख्य अभियंता एसके गुप्ता ने बताया कि महज दो दिन के भीतर ही विभाग ने कुल 1970 विद्युत कनेक्शन चेक किए, जिनमें से 164 मामले विद्युत चोरी के पकड़े गए हैं। सबसे अधिक मामले लोनी क्षेत्र में पकड़े गए हैं। ट्रांस हिंडन में गरिमा गार्डन, डीएलएफ में कई उपभोक्ता बिना बिल जमा किए ही कनेक्शन जोड़ने के दोषी पाए गए। इस दौरान कनेक्शन भी चेक किए जा रहे हैं।
बुधवार को 1,791 बिजली कनेक्शन चेक किए गए। इनमें 62 मीटरों में अनियमितता की शिकायत दर्ज की गई। 73 मामलों में बिना कनेक्शन के बिजली इस्तेमाल करते हुए पकड़े गए। केवल एक दिन में गाजियाबाद क्षेत्र में 164 एफआईआर बिजली चोरी की दर्ज कराई गई।