सूत्रों ने बताया कि गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा और पुलिसकर्मियों ने संयुक्त रूप से कल रात तलाशी अभियान चलाया। जब सुरक्षाबल तलाशी के लिए गांव की घेराबंदी कर रहे थे तब आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलायी। बाद में अंधेरे के कारण अभियान रोकना पड़ा। आतंकवादियों को भागने से रोकने के लिए गांव से बाहर निकलने के सभी रास्ते बंद कर दिए गए।