अनंतनाग में मुठभेड़, दो आतंकवादी ढेर

मंगलवार, 9 जनवरी 2018 (11:43 IST)
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मंगलवार को दो आतंकवादी मारे गए।
 
सेना के एक अधिकारी ने कहा कि अनंतनाग जिले में कोकेरनाग के लारनू इलाके में आतंकवाद रोधी अभियान में अभी तक दो आतंकवादी मारे गए हैं।

सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बल जब जंगल के भीतर जा रहे थे तो वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर स्वचलित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी इसका करारा जवाब दिया और इस दौरान दो आतंकवादी मारे गए।

मौके पर आसपास के शिविरों से अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजा गया है। अंतिम समाचार मिलने तक मुठभेड़ जारी थी और सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर रखी है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी