कश्मीर में मुठभेड़, एक और आतंकवादी ढेर

मंगलवार, 26 सितम्बर 2017 (08:35 IST)
श्रीनगर। कश्मीर में बारामूला के उरी सेक्टर में आतंकवादियों से जारी मुठभेड़ में सुरक्षाकर्मियों ने एक और आतंकवादी को ढेर कर दिया। इससे पिछले 24 घंटों में मारे गए आतंकवादियों की संख्या चार हो गई।
 
उरी ब्रिगेड के उप कमांडर हरप्रीत सिंह ने बारामूला में बताया कि 23 सितम्बर की रात उरी सेक्टर में कलगी गांव के समीप सुरक्षा बलों ने घुसपैठियों को रोका और उन्हें समर्पण करने के लिए कहा। इसी दौरान आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों भी गोलियां चलाई।
 
उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान जारी है और उनकी योजना पूरे सेक्टर को मुक्त कराने की है। अब तक तीन आतंकवादियों के शव बरामद हुए हैं। चौथा शव अभी वहीं पड़ा है। शायद चौथे आतंकवादी के शरीर में आत्मघाती बेल्ट बंधी हो इसलिए एहतियातन बम निरोधक दस्ते से उसके शव की जांच कराने के बाद उसे उठाया जाएगा। 
 
पुलिस महानिदेशक डॉ. एस पी वैद्य ने पहले ट्वीट किया था, 'एक और पाकिस्तानी आतंकवादी उरी में है। इलाके की घेराबंदी करने के बाद मुठभेड़ शुरू कर दी गई है।' बाद में उन्होंने ट्वीट किया, 'चौथा आतंकवादी मारा गया। जय हिंद।' (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें