श्रीनगर में मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

शनिवार, 26 जनवरी 2019 (11:55 IST)
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो आंतकवादी मारे गए और सुरक्षाबलों के दो जवान घायल हो गए।
 
पुलिस महानिरीक्षक एस.पी. पानी ने बताया कि आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना के अाधार पर राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने शनिवार सुबह आतंकवादियों को पकड़ने के लिए श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र खोनमोह में संयुक्त रूप से तलाशी तथा घेराबंदी अभियान शुरू किया।
 
उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल जब एक विशेष स्थान की ओर बढ़ रहे थे तो वहां पहले से छिपे आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू दी और इस तरह सुरक्षा बलों तथा आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।
 
पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि अभी तक दो आंतकवादी मारे गए हैं लेकिन अभी तक इनकी पहचान नहीं हो सकी है। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के दो जवान भी घायल हो गए। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ अभी भी जारी है। सुरक्षा कारणों से लोग मुठभेड़ स्थल की ओर न जाएं। 
उन्होंने कहा कि आतंकवादी आज क्षेत्र में बड़ा हमला करने की फिराक में थे। (भाषा) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी