मुंबई। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में शुक्रवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक महिला समेत 2 माओवादी मारे गए। मुठभेड़ कुछ देर तक चलती रही और बाद में पुलिस ने छत्तीसगढ़ सीमा की ओर करीब 10 किलोमीटर तक माओवादियों का पीछा किया। उन्होंने कहा, बाद में तलाशी के दौरान, पुलिस दल को मौके से एक पुरुष एवं महिला का शव मिला।
उन्होंने कहा, एक खास सूचना के आधार पर गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने वनक्षेत्र में घेराबंदी अभियान चलाया। इसी दौरान माओवादियों के एक समूह ने पुलिस कर्मियों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं जिसके बाद पुलिस दल ने जवाबी कार्रवाई की।
अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ कुछ देर तक चलती रही और बाद में पुलिस ने छत्तीसगढ़ सीमा की ओर करीब 10 किलोमीटर तक माओवादियों का पीछा किया। उन्होंने कहा, बाद में तलाशी के दौरान पुलिस दल को मौके से एक पुरुष एवं महिला का शव मिला।