एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला ने दोनों का पीछा किया लेकिन उनको पकड़ने में विफल रही। उन्होंने एक राहगीर से फोन मांगकर पीसीआर को फोन करने का प्रयास किया लेकिन ऐसा नहीं हो सका, क्योंकि उसे कुत्ते ने काट लिया।
पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) नूपुर प्रसाद ने बताया कि उस नंबर को सर्विलांस पर रखा गया। इसके बाद पुलिस ने मंगलवार को बीखम सिंह कॉलोनी से फोन खींचने वाले 2 लड़कों में से एक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किया गया लड़का अभी नाबालिग है। नाबालिग ने फोन अपनी मां को दे दिया था, जो नए नंबर से फेसबुक का इस्तेमाल कर रही थी। पुलिस को नाबालिग के भाई की तालाश है, जो इस मामले में संलिप्त है। (भाषा)