पुलिस ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर एक मकान पर छापा मार कर पांच रुपए का नकली सिक्के बनाने का सामान, डाई और तैयार नकली सिक्के जब्त किये। मकान में मौजूद ललित सोनी को मौके से गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने पांच लाख रूपये के नकली पांच रूपये के सिक्के टोल पर देने की जानकारी दी है।