आरोपी को युवती की तस्वीर पसंद आई थी, इसलिए उसने उसकी फर्जी फेसबुक आईडी बना डाली थी। साइबर अपराध पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक बैंककर्मी इस युवती ने साइबर अपराध शाखा में एक आवेदन देकर बताया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी फेसबुक आईडी में से फोटो चुराकर मीना गर्ग नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बना लिया है। इस आईडी से उसकी ओर से उसके दोस्तों के आईडी पर आपत्तिजनक कमेंट किए जा रहे हैं।
पुलिस ने अपनी जांच में किसी चंद्रेश कुमार वर्मा नाम के व्यक्ति द्वारा फर्जी फेसबुक आईडी चलाना पाया। साइबर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बीए पास आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने फर्जी सिम का उपयोग करके लड़की की फर्जी फेसबुक आईडी बनाई थी क्योंकि उसे युवती की फोटो पसंद आ गई थी। आरोपी ने युवती की फोटो भी फेसबुक से ही चुराई थी। (वार्ता)