पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि महिला अपनी बेटी के साथ फास्ट फूड चेन के काउंटर पर गई थी और उन्होंने फ्रेंच फ्राई का आर्डर दिया था। फ्रेंच फ्राई दिए जाने के बाद महिला ने उसमें छिपकिली देखी और शोर मचाया। बाद में इस संबंध में एक पुलिस शिकायज दर्ज की गई। (भाषा)