विस्थापितों के समर्थन में कमलू जीजी, कैलाश अवस्या, योगेन्द्र यादव, संदीप पाण्डेय, डॉ. सुनीलम, आलोक अग्रवाल व अन्य उपवास पर बैठेंगे। इस अवसर पर जस्टिस राजिंदर सच्चर, अरुणा रॉय, एनी राजा, निखिल डे, कविता श्रीवास्तव, सौम्या दत्ता, फैजल खान, भूपेंद्र सिंह रावत, राजेन्द्र रवि व कई अन्य उपस्थित रहेंगे।