प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)। जिले में एक ह्रदय विदारक घटना सामने आई है। अस्पताल से एंबुलेंस नहीं मिलने पर मंगलवार को एक पिता को अपने बेटे का शव बारिश के बीच कंधे पर रखकर करीब 2 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा। बाद में सैन्यकर्मियों ने एक एंबुलेंस को रुकवाकर शव को उसमें रखवाया और फिर बच्चे का शव लेकर उसका पिता अपने गांव करछना पहुंचा।
बजरंगी यादव ने बताया कि उनके 14 वर्षीय बेटे शुभम को करंट लग गया था जिसके बाद उसे स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल (एसआरएन) ले गए थे जहां इलाज के दौरान उनके बेटे की मृत्यु हो गई। उन्होंने कहा कि शव को घर ले जाने के लिए एंबुलेंस चालकों से संपर्क किया गया तो उन्होंने पैसे मांगे तथा पैसा नहीं होने की वजह से वह अपने बेटे का शव कंधे पर रखकर घर के लिए निकल पड़े और अस्पताल से नए पुल तक शव लेकर पैदल गए।