Karnataka Weather Update : दक्षिण पश्चिम मानसून के कारण कर्नाटक में बाढ़ का खतरा है और भारी बारिश के बाद कई छोटी नदियां उफान पर हैं। चिक्कमगलुरु, कोडागु, शिमोगा के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' और बेलगावी, हावेरी, कलबुर्गी, विजयपुरा व हासन के लिए 'यलो अलर्ट', जबकि तटीय जिलों उडुपी, दक्षिण कन्नड़ और उत्तर कन्नड़ के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारी बारिश के मद्देनजर अधिकारियों ने नौ जिलों बेलगावी, धारवाड़, उत्तर कन्नड़, हावेरी, हासन, शिवमोगा, उडुपी, दक्षिण कन्नड़ और कोडागु में आज स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश की घोषणा की। मौसम विभाग ने तीन तटीय जिलों उडुपी, दक्षिण कन्नड़ और उत्तर कन्नड़ के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
विभाग ने बताया कि कुछ क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति अस्थाई रूप से बाधित होने, यातायात जाम होने और 'कच्ची' एवं असुरक्षित संरचनाओं को नुकसान होने की आशंका है। विभाग के अनुसार, चिक्कमगलुरु, कोडागु, शिमोगा के लिए ऑरेंज अलर्ट की घोषणा की गई है, जबकि बेलगावी, हावेरी, कलबुर्गी, विजयपुरा और हासन के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
दक्षिण कन्नड़ और उडुपी जिलों के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश जारी है। पिछले दो दिन में क्षेत्र की कई नदियों में जल स्तर बढ़ता जा रहा है, जिससे निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नेत्रावती, फाल्गुनी और दक्षिण कन्नड़ जिलों के कई हिस्सों में जल स्तर नदी के किनारे रहने वाले लोगों के लिए खतरा हो गया है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)