तेज प्रताप यादव के खिलाफ FIR, जा सकती है विधायकी

बुधवार, 29 दिसंबर 2021 (23:14 IST)
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं। तेज प्रताप के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है। तेज प्रताप पर आरोप है कि साल 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में उन्‍होंने गलत शपथ पत्र दिया और अपनी संपत्ति छिपाई।

खबरों के अनुसार, तेज प्रताप यादव के खिलाफ चुनाव आयोग के निर्देश पर रोसड़ा थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। तेजप्रताप के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 125 क के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

साल 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में नामांकन के दौरान तेज प्रताप ने शपथ पत्र देकर अपनी संपत्ति का जो ब्योरा दिया था, वह गलत निकला है। चुनाव आयोग ने आवेदन पत्र में लगाए गए आरोपों की जांच के लिए केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) को निर्देश दिया था। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी