देहरादून। हरिद्वार में धर्म संसद के आयोजक यति नरसिंहानंद के खिलाफ भी पुलिस ने अब मुकदमा दर्ज किया है।आज हरिद्वार पुलिस ने 23 दिसंबर को शहर कोतवाली में गुलबहार खान द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में पुलिस ने उनका भी नाम जोड़ दिया है। उनके अलावा सागर सिंधु महाराज को भी मुकदमे का हिस्सा बनाया गया है।अमर्यादित भाषा और अभद्र टिप्पणी को लेकर इन दोनों के खिलाफ पुलिस को साक्ष्य मिले हैं।
हरिद्वार में 17 से 19 दिसंबर तक आयोजित तीन दिवसीय धर्म संसद में धर्म विशेष के लोगों पर अभद्र टिप्पणी की गई थी। जिसके बाद पूरे देश में इसके खिलाफ प्रतिक्रिया देखने को मिली थी।जिसके बाद पहले हरिद्वार नगर कोतवाली में गुलबहार खान की तहरीर पर पुलिस ने जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी (वसीम रिजवी) के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
वैष्णोदेवी मंदिर में मची भगदड़ से नहीं लिया कोई सबक : जम्मू-कश्मीर के कटरा स्थित माता वैष्णोदेवी मंदिर में मची भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई। हालांकि इस घटना के बाद भी लोग सबक लेने को तैयार नहीं हैं। उत्तराखंड के मंदिरों में भी साल के पहले दिन भारी भीड़ उमड़ी। दर्शन के लिए मंदिरों के बाहर लंबी-लंबी लाइन लगी रही।
राजधानी देहरादून के टपकेश्वर मंदिर, हरिद्वार में हरकी पैड़ी, मनसा देवी मंदिर और हल्द्वानी के कालू सिद्ध मंदिर में लोगों की खासी भीड़ दिखाई दी।हरिद्वार के मां चंडी देवी, मनसा देवी, दक्षिण काली मंदिर, दक्ष महादेव, सुरेश्वरी देवी, माया देवी मंदिरों में सुबह से ही दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ रही।