मुश्किल में मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा, पत्नी ने लगाया घरेलू हिंसा का आरोप

शनिवार, 23 दिसंबर 2023 (08:48 IST)
Motivetional speaker vivek bindra : मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा ने अपनी पत्नी की इस कदर पिटाई कर दी कि उसके कान का पर्दा फट गया। पुलिस ने महिला के भाई की शिकायत पर बिंद्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की जांच जारी है।
 
उत्तर प्रदेश के नोएडा में मामूली विवाद में पत्नी के साथ मारपीट करने के मामले में ‘मोटिवेशनल स्पीकर’ विवेक बिंद्रा के खिलाफ सेक्टर-126 थाने में केस दर्ज हुआ है।
 
पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पिटाई के बाद महिला का कई दिन तक दिल्ली के निजी अस्पताल में उपचार चलता रहा।
 
आरोप है कि महिला के साथ इस कदर मारपीट की गई है कि उनकी कान का पर्दा तक फट गया है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। (भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी