आरा रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन बाधित
Bihar Train Fire News: लोकमान्य तिलक स्पेशल 01410 ट्रेन की एसी बोगी में बिहार के आरा में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि होली की वजह से ट्रेन में यात्रियों की संख्या बेहद कम थी।
बताया जा रहा है कि दानापुर से मुंबई जा रही होली स्पेशल में अचानक शार्ट सर्किट हुआ और कुछ ही देर में ट्रेन AC बोगी में आग लग गई। आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। हादसे में कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ है।
घटना के बाद आरा रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ। कई ट्रेनों डायवर्ट किया गया है।