शमशाबाद जोन की पुलिस उपायुक्त पी वी पद्मजा ने कहा, 'चार दमकल ईंजनों की मदद से आग बुझाई जा चुकी है। छह शव बाहर निकाले गए हैं और पोस्टमार्टम के लिए सरकारी ओस्मानिया जनरल अस्पताल भेजे गए हैं।' अधिकारी ने कहा कि सभी मृतक छत्तीसगढ़ और बिहार से हैं। यह इकाई एयर कूलर और बैटरी से चलने वाले वाहन बनाती है और इसके आसपास का इलाका रिहायशी है।
डीसीपी ने कहा कि आम तौर पर इकाई में चार कर्मचारी मौजूद रहते हैं लेकिन कल दो और लोग आ गए थे। उन्होंने कहा कि इकाई के मालिक को हिरासत में लिया गया है। प्राथमिक जांच के अनुसार, मालिक ने जरूरी न्यूनतम बचाव उपाय नहीं किए हुए थे। (भाषा)