भरूच में चलती बस में लगी आग, बाल-बाल बचे 70 यात्री

मंगलवार, 4 अप्रैल 2017 (14:47 IST)
अहमदाबाद। गुजरात में भरूच के सी डिवीजन क्षेत्र में मंगलवार को एक सरकारी बस में अचानक आग लग गई। बस चालक की सतर्कता से बस के सभी 70 यात्रियों को बचा लिया गया।
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुबह पालेज-नंदेवाड मार्ग पर पालेज से भरूच जा रही एसटी बस में जावज गांव के निकट अचानक आग लग गई। हादसे में चालक की सूझबूझ से बस में सवार 70 यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया।
 
बस चालक इकबाल भाई ने बताया कि बस से धुंआ निकलते देखकर उसने सभी यात्रियों को बस से उतार लिया और अग्निशमन विभाग को सूचित कर दिया। हालांकि आग पर काबू करते हुए उसका हाथ झुलस गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। (वार्ता) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें