दक्षिण पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अनीश हेगड़े ने एक बयान में कहा कि सुबह सात बजकर दस मिनट पर बी1 और बी2 बोगी में धुआं देखा गया, जिसके बाद तुरंत दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई। दमकल कर्मियों का दल सात बजकर 35 मिनट पर मौके पर पहुंचा और उन्होंने आग पर काबू पा लिया।