क्या बोले अर्जुन सिंह : घटनाक्रम का विवरण देते हुए सिंह ने कहा कि रात करीब साढ़े 10 बजे मैंने अचानक गोलियों की आवाज सुनी। मैं अपने करीबी सहयोगियों के साथ मजदूर भवन में था। मैं बाहर भागा और मेघना मोड़ की ओर चल पड़ा। जैसे ही हम मौके पर पहुंचे, बदमाशों ने हम पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। सिंह ने दावा किया कि कम से कम पांच से सात गोलियां चलाई गईं। हमले के बाद, उन्होंने और उनके सहयोगियों ने हमलावरों का पीछा किया और इस दौरान उनमें से एक नाले में गिर गया तथा घायल हो गया।A few minutes earlier, my office-cum-residence Majdoor Bhawan was targeted by the goons and Jehadis backed by @AITCofficial leaders and all this happened under the plan and protection of @bkpcitypolice.
— Arjun Singh (@ArjunsinghWB) March 26, 2025
The goons led by Namit Singh, son of the local councillor and accused in… pic.twitter.com/zoMG5DU9JT