पुलिस अधीक्षक देहात श्रीमती सुनीति सिंह ने बताया कि गाजियाबाद को नोएडा एक्सटेंशन से जोड़ने वाले रोड पर बहलोलपुर तिगरी गांव के नजदीक फार्च्यूनर गाड़ी पर मोटरसाइकल सवार अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया। कार में भाजपा के स्थानीय नेता शिवकुमार समेत तीन लोग सवार थे। बदमाशों के हमले में कार चालक को भी गोली लगी, जिसके बाद कार चालक का नियंत्रण कार पर नहीं रहा और कार डिवाइडर से जा टकराई।
सूचना मिलते ही थाना बिसरख पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिसकर्मियों ने सभी घायलों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने भाजपा नेता शिवकुमार यादव को मृत घोषित कर दिया, जबकि उनके साथी बल्ली और उनके निजी सुरक्षाकर्मी की उपचार के दौरान मौत हो गई।
भाजपा नेता ग्रेटर नोएडा के बहलोलपुर गांव के निवासी हैं। पुलिस इस घटना को आपसी रंजिश का मामला भी मान रही है। घटना के बाद ग्रेटर नोएडा इलाके में गए और खौफ का माहौल व्याप्त है मृतकों के परिजन सदमे में है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा और कानून व्यवस्था को देखते हुए घटना के आसपास और गांव में भारी पुलिस बंदोबस्त किए गए हैं। (वार्ता)