Sajjan Singh Verma on Bangladesh violence: भारत के पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के बाद अब मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के भी बिगड़े बोल सामने आए हैं। बांग्लादेश की हिंसा पर बोलते हुए सज्जन ने सभी हदें पार कर दीं। उन्होंने कहा कि वह दूर नहीं जब मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण देश की जनता बांग्लादेश की तरह प्रधानमंत्री आवास में घुस जाएगी।
बांग्लादेश में 400 से ज्यादा लोगों की मौत : गौरतलब है कि बांग्लादेश में जारी हिंसा में अब तक 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहां की प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश छोड़कर भागना पड़ा। बांग्लादेश में प्रदर्शनकारी हसीना की पार्टी अवामी लीग के नेताओं को निशाना बना रहे हैं। बताया जा रहा है कि अवामी लीग के 20 से ज्यादा नेताओं की हत्या की जा चुकी है। वहां अल्पसंख्यक हिन्दुओं और उनके धर्मस्थलों को भी निशाना बनाया जा रहा है।