फ्लिपकार्ट के ऑफिस में 37 लाख रुपए की लूट

सोमवार, 26 जून 2017 (15:11 IST)
नई दिल्ली। ऑनलाइन कारोबार करने वाली कंपनी फ्लिपकार्ट के पूर्वी दिल्ली के झिलमिल इलाके स्थित कार्यालय से लुटेरे रविवार को करीब 37 लाख रुपए लूटकर चंपत हो गए।
 
सप्ताह भर के भीतर कंपनी में सामान लूट की यह दूसरी घटना है। इसके पहले पिछले सप्ताह गुरुग्राम के धारूहेड़ा इलाके में तीन लुटेरे कंपनी के कर्मचारी की आंखों में मिर्च का पाउडर झोंककर 19 लाख रुपए ले उड़े थे। 
 
पुलिस ने रविवार को हुई लूट की घटना के सिलसिले में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में गोदाम के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। कार्यालय में काम करने वाले कैशियर रामू कुशवाहा के अनुसार तीन से चार की संख्या में आए नकाबपोश लुटेरों ने पहले गार्ड पर हमला किया और फिर कार्यालय में घुसकर 37 लाख रुपए लूट कर ले गए।
 
इस दौरान लुटेरों ने कार्यालय के बीचोबीच लगा एक डिजिटल वीडियो कैमरा भी तोड़ दिया और गार्ड की बंदूक भी छीन कर ले गए। हमले में गार्ड को सिर पर चोट आई है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें