सरकारी सूत्रों ने बताया कि सरयू नदी का रुख बढ़ाव की ओर है। बढ़ते जलस्तर से बाढ़ के पानी में कल्याणपुर, सूबिका बाबू, भरथापुर, भुअरिया, सहजौरा पाठक, सतहा, बलुहिया, खजान्ची का पुरवा समेत 10 गांव बाढ़ के पानी से घिरे हुए हैं।
बाढ़ और कटान से प्रभावित ग्रामों में पशुओं के चारे, मनुष्यों के पेयजल का गम्भीर संकट पैदा हो गया है। सरयू नदी की धारा अयोध्या से सीधे लोलपुर गौरिया नयन बांध से टकरा रही है। इन गांवों की खेती की जमीन नदी की धारा में समा गई है। बाढ़ से जिले के दुबौलिया और विक्रमजोत ब्लाक के छह हजार एकड़ से अधिक बोई गई फसलें बर्बाद हो गई है।