पूर्व सांसद जया प्रदा फरार घोषित, गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 27 फ़रवरी 2024 (20:33 IST)
रामपुर से पूर्व सांसद अभिनेत्री जयाप्रदा को चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में लगातार गैरहाजिर रहने के चलते स्थानीय एमपी-एमएलए कोर्ट ने मंगलवार को आखिरकार 'फरार' घोषित कर दिया और पुलिस को उन्हें गिरफ्तार कर 6 मार्च को अदालत में हाजिर करने का आदेश दिया।
ALSO READ: CAA के लिए जल्द अधिसूचना, लोकसभा चुनाव से मोदी सरकार का बड़ा फैसला
वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा की प्रत्याशी रहीं जयप्रदा पर आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में दो मामले रामपुर में दर्ज किए गए थे, जिनकी सुनवाई रामपुर की विशेष एमपी-एमएलए अदालत में हो रही है।
 
वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया कि जयप्रदा के विरुद्ध 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़े दो मुकदमे कैमरी और स्वार थानों में दर्ज किए गए थे। 
ALSO READ: हिमाचल में क्रॉस वोटिंग, कांग्रेस के सिंघवी चुनाव हारे, भाजपा के हर्ष जीते
उन्होंने बताया कि इन मामलों में विशेष एमपी-एमएलए अदालत ने कई बार समन जारी किया मगर पूर्व सांसद हाजिर नहीं हुईं। उनके मुताबिक उसके बाद अलग-अलग तारीखों पर उनके खिलाफ 7 बार गैर जमानती वारंट जारी किए गए, लेकिन पुलिस उन्हें हाजिर नहीं कर सकी।
ALSO READ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दृष्टिहीन जर्मन सिंगर कैसेंड्रा से सुना अच्युतम केशवम...
उन्होंने बताया कि पुलिस ने अदालत में दाखिल अपने जवाब में कहा कि जयाप्रदा खुद को बचा रही हैं और उनके सभी ज्ञात मोबाइल नंबर भी बंद हैं।
ALSO READ: कांग्रेस और कम्युनिस्टों की दोस्ती और दुश्मनी को लेकर क्या बोले PM मोदी?
तिवारी ने बताया कि इस पर न्यायाधीश शोभित बंसल ने कड़ा रुख अपनाते हुए जयप्रदा को फरार घोषित कर दिया। अदालत ने रामपुर के पुलिस अधीक्षक को आदेश भी दिया कि वह किसी पुलिस क्षेत्राधिकारी की अगुवाई में एक टीम गठित करें और जयप्रदा को गिरफ्तार कर सुनवाई की अगली तारीख 6 मार्च को अदालत में हाजिर करें। (एजेंसी/वेबदुनिया) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी