Controversy during Navratri procession : महाराष्ट्र के ठाणे शहर में नवरात्र पर्व के दौरान देवी दुर्गा की प्रतिमा के साथ निकाले जाने वाले जुलूस के दौरान 2 समूहों के बीच झगड़ा हो गया और इस दौरान चलाए गए पटाखों के कारण 4 लोग झुलस गए। घटना के दौरान पथराव भी हुआ, जिसमें एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।
श्रीनगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने प्राथमिकी के हवाले से बताया कि वागले एस्टेट के हनुमान नगर इलाके में कुछ लोग देवी प्रतिमा के साथ जुलूस निकाल रहे थे, तभी पटाखे चलाए जाने को लेकर दो समूहों के बीच झगड़ा हो गया।
शिकायतों के बाद 12 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 143 (गैरकानूनी ढंग से एकत्र होना), 147 (दंगा), 337 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालकर चोट पहुंचाना) और 283 (सार्वजनिक मार्ग को अवरुद्ध करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour