श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य पुजारी प्रदीप गुरु, राजेन्द्र शर्मा, पुजारी राम शर्मा की मंशा व समिति के अध्यक्ष व कलेक्टर आशीष सिंह के मार्गदर्शन में श्रद्धालुओं के लिए दानदाताओं के माध्यम से 29 अप्रैल से बड़े गणपति मंदिर के समीप मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित नि:शुल्क अन्नक्षेत्र में प्रतिदिन भस्मारती के बाद सुबह 6 से 8 बजे तक नि:शुल्क अल्पाहार सुविधा आरंभ की जा रही है, जिसमें पोहे, खिचड़ी, चाय वितरण की व्यवस्था की जा रही है।
धाकड़ ने बताया कि मंदिर परिसर में बने काउंटर पर भक्तों को चाय व अल्पाहार के कूपन वितरित किए जाएंगे, जिसे दर्शनार्थी अन्नक्षेत्र में जमा कर अल्पाहार ले सकेंगे। श्री महाकालेश्वर मंदिर की सभी व्यवस्थाएं दान के माध्यम से ही संचालित होती हैं।
श्री महाकालेश्वर मंदिर में भक्त अपनी इच्छा व मनोकामना पूर्ण होने पर अपनी श्रद्धानुसार भगवान श्री महाकालेश्वर को वस्तु-रुपए आदि भेंट स्वरूप अर्पित करते हैं। साथ ही श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित नि:शुल्क अन्नक्षेत्र, गौशाला आदि में भी अपनी श्रद्धानुसार अन्न दान करते हैं।