गडकरी, ममता ने गोवा मुक्ति दिवस पर लोगों को बधाई दी

रविवार, 19 दिसंबर 2021 (11:40 IST)
पणजी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गोवा के मुक्ति दिवस पर रविवार को राज्य के लोगों को बधाई दी। गोवा 19 दिसंबर 1961 को 450 साल के पुर्तगाली शासन से मुक्त हुआ था।
 
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने को पर एक पोस्ट में गोवा मुक्ति दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
Koo App
आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख केजरीवाल ने कहा कि ऐतिहासिक 61वें मुक्ति दिवस पर गोवा के लोगों को मेरी शुभकामनाएं। गोवा को औपनिवेशिक अत्याचार से मुक्त कराने में बलिदान देने वाले सभी लोगों को सलाम। अब गोवा को भ्रष्ट राजनीति से आजाद कराने का वक्त आ गया है।
 
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने भी रविवार को तटीय राज्य के लोगों को बधाई दी। टीएमसी ने भी गोवा में चुनाव लड़ने का एलान किया है।
 
बनर्जी ने कहा कि गोवा के मुक्ति दिवस पर राज्य के भाइयों और बहनों को मेरी शुभकामनाएं। मैं हमारे सभी स्वतंत्रता सेनानियों के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करती हूं। आइए इस अहम मौके पर हमारे खूबसूरत राज्य के लिए नयी सुबह की शुरुआत करने और उनके बलिदानों को सम्मान देने का संकल्प लें।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राज्य के मुक्ति दिवस के मौके पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गोवा आने का कार्यक्रम है। वह राजधानी पणजी के आजाद मैदान में शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। इससे पहले वह भारतीय सेना की ‘सैल परेड’ का हिस्सा बनेंगे। शाम को वह यहां डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में जनता को संबोधित करेंगे। गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए फरवरी 2022 में चुनाव होने हैं। राज्य में अभी भारतीय जनता पार्टी की सरकार है।
Koo App
PM Narendra Modi to visit Goa today. He will attend #GoaLiberationDay celebrations at Dr Shyama Prasad Mukherjee Stadium around 3 P.M. Prime Minister will felicitate the freedom fighters and veterans of ‘Operation Vijay’ at the function. PM Modi to inaugurate and lay foundation stone of multiple development projects worth over Rs 650 cr in Goa. - All India Radio News (@airnewsalerts) 19 Dec 2021

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी