गणेश प्रतिमा विसर्जन को लेकर बवाल

बुधवार, 23 सितम्बर 2015 (10:40 IST)
वाराणसी। मंगलवार को वाराणसी में गंगा नदी में गणेश प्रतिमा विसर्जन को लेकर जमकर बवाल हुआ। गंगा में प्रतिमा विसर्जन पर अड़े कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। आधी रात के बाद पुलिस ने धारा 144 की घोषणा कर। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया। 
इसमें दर्जनभर से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों में संत अविमुक्तेश्वरानंद भी शामिल हैं। संतों का कहना है कि पुलिस ने अनशन पर बैठे लोगों पर लाठियां बरसाईं। गौरतलब है कि  इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गंगा में मूर्तियों के विसर्जन पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने रोक लगाने के साथ ही यह भी आदेश दिया था कि सरकार मूर्तियों के विसर्जन की वैकल्पिक व्यवस्था करे। इसी को लेकर विवाद चल रहा है। धार्मिक संगठन गंगा में प्रतिमा विसर्जन पर अड़े हैं। (एजेंसियां)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें