जयपुर। राजस्थान की मौजूदा गहलोत सरकार ने अपने लगभग एक साल के कार्यकाल में अब तक 31,513 पदों पर नियुक्तियां की हैं तथा 28,601 पदों के लिए परीक्षा परिणाम जारी किए गए हैं। अधिकारियों ने मंगलवार की रात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ एक समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर प्रक्रियाधीन भर्तियों की स्थिति की समीक्षा की और अधिकारियों से कहा कि वे सभी विभागों में रिक्त पदों के लिए लंबित भर्तियों को जल्द से जल्द पूरा करें।
बैठक में प्रमुख शासन सचिव (कार्मिक) रोली सिंह ने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में अब तक 31,513 पदों पर नियुक्तियां की गई हैं तथा 28,601 पदों के लिए परीक्षा परिणाम जारी किए गए हैं। इस पर गहलोत ने कहा कि जिन भर्ती परीक्षाओं के परिणाम घोषित हो चुके हैं, उनके संबंध में चयन प्रक्रिया जल्द पूरी कर अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाए।
अतिरिक्त मुख्य सचिव (चिकित्सा) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि एएनएम के 5,602 पदों के लिए दस्तावेज सत्यापन कर चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है। शीघ्र ही जीएनएम के 6,557 पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची भी जारी कर दी जाएगी। अतिरिक्त मुख्य सचिव (प्रशासनिक सुधार) आर. वेंकटेश्वरन ने बताया कि एलडीसी भर्ती 2018 के सफल 12,456 अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन का कार्य जल्द पूरा कर लिया जाएगा।
अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में विभिन्न विभागों में 37,503 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किए जा चुके हैं तथा 22,840 पदों के लिए शीघ्र विज्ञापन जारी किए जाएंगे। स्कूल शिक्षा विभाग में 33,000 शिक्षकों की भर्ती के लिए रीट परीक्षा आयोजित करने के लिए दिशा-निर्देश तैयार किए जा रहे हैं।