देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया के बरहज क्षेत्र में शादी से इंकार करने पर प्रेमिका प्रेमी के घर बारात लेकर पहुंच गई जहां गांव वालों ने उस पर पथराव कर दिया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि भलुअनी निवासी नंदलाल की बेटी की शादी करीब चार साल पहले मझौलीराज में एक युवक से हुई थी, लेकिन पति पत्नी में अलगाव के बाद सुलोचना का संबंध बड़े भाई के साले बरहज क्षेत्र के चकरा उपाध्याय निवासी बृजेश गुप्ता से हो गया था।
सुलोचना का आरोप है कि चार वर्ष से बृजेश भलुअनी में किराए का कमरा लेकर उसके साथ रहता था। शादी के दबाव के चलते बृजेश उसको छोड़कर अपने गांव में रहने लगा। सुलोचना का कहना है कि इस संबंध में उसने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
सुलोचना आज बारात लेकर प्रेमी के गांव के निकट पहुंची तो प्रेमी के परिजन ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बारात पर पथराव कर दिया जिससे कई लोग चोटिल हो गए। पुलिस ने काफी प्रयास के बाद मामला शांत कराने के बाद प्रेमी और प्रेमिका को थाने पर लाकर मामला सुलझाने में लगी है।
इस बीच पुलिस अधीक्षक राजीव मल्होत्रा ने कहा कि मामले को देखते हुए पुलिस की व्यवस्था करा दी गई थी। पुलिस ने प्रेमी और प्रेमिका को थाने पर लाकर मामले को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है। अगर सुलोचना कोई तहरीर देती है तो उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। (वार्ता)