नक्सलियों ने पटरी उखाड़ी, मालगाड़ी पटरी से उतरी

रविवार, 24 जून 2018 (14:16 IST)
रायपुर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में रविवार तड़के किरंदुल - विशाखापत्तनम मार्ग पर नक्सलियों द्वारा पटरी उखाड़े जाने के कारण एक मालगाड़ी का इंजन और आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। 
 
पुलिस ने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि इससे रेल यातायात कुछ देर के लिए बाधित हुआ था। 
 
दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक कामलोचन कश्यप ने बताया कि माओवादियों ने भंसी और कमलूर के बीच रेल की पटरी उखाड़ दी थी। इस कारण मालगाड़ी का इंजन और आठ डिब्बे पटरी से उतर कर एक छोटी नदी में गिर गए। 
 
उन्होंने बताया कि लौह अयस्क से लदी ट्रेन विशाखापत्तनम से बछेली जा रही थी। उन्होंने बताया कि हादसा रायपुर से करीब 450 किलोमीटर दूर कमलूर के जंगलों में हुआ। 
 
अधिकारी ने कहा, हादसे की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों और रेलवे अधिकारियों की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। सुरक्षा बलों ने आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी