सहाय ने कहा कि किसी ने मुझे जवाबों की एक सूची भेजी, जो परीक्षा के लिए तय किए गए सवालों के जवाब थे। यह स्पष्ट होने के बाद कि पर्चा लीक हो गया है, हमने परीक्षा रद्द कर दी। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए पुलिस टीम गठित की जाएगी।
कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोशी ने कहा, 'भाजपा सरकार गुजरात के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। इस सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है जो बिना भ्रष्टाचार में शामिल हुये एक परीक्षा भी नहीं करा सकती।' (भाषा)