अहमदाबाद। गुजरात में नए मुख्यमंत्री के चयन को लेकर जारी गहमागहमी के बीच हाई कोर्ट ने गुरुवार को राज्य सरकार को एक बड़ा झटका देते हुए करीब तीन माह पूर्व इसकी ओर से जारी गैर आरक्षित वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर तबके को 10 प्रतिशत के विशेष आरक्षण का प्रावधान करने वाले अध्यादेश को असंवैधानिक करार देते हुए रद्द कर दिया।