Gurugram में BSF के डिप्टी कमांडेंट पर 125 Crore की ठगी का आरोप, घर से मिला 14 करोड़ का कैश

सोमवार, 17 जनवरी 2022 (10:01 IST)
गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में बीएसएफ के एक डिप्टी कमांडेंट के घर और अन्य ठिकानों पर छापेमारी में बेशुमार दौलत मिली है। छापेमारी में अब तक उसके घर से अब तक 1 करोड़ के गहने और करीब 14 करोड़ रुपये कैश बरामद हो चुके हैं।
 
आरोप है कि मानेसर में एनएसजी में पोस्टिंग के दौरान उसने खुद को आईपीएस अफसर बताकर लोगों पर रौब गांठा और टेंडर दिलवाने के नाम पर लोगों से डिप्टी कमांडेंट ने 125 करोड़ रुपए से ज्यादा ठग लिए।
 
बीएसएफ में तैनात एक डिप्टी कमांडेंट के घर इतनी बेशुमार दौलत मिलने से अधिकारी भी हैरान हो गए। खबरों के मुताबिक उसके घर से 1 करोड़ रुपए से ज्यादा के गहने-जेवरात के साथ मर्सिडीज़ और बीएमडब्लू जैसी 7 महंगी गाड़िया भी बरामद की गई हैं।
 
जांच में खुला बड़ा राज : जांच में सामने आया है कि आरोपी ने ठगी की योजना पर साल 2021 सितंबर में काम करना शुरू कर दिया था। ऐसे में 6 महीनों में उसने 125 करोड़ रुपए की ठगी कर डाली। करोड़ों रुपए मिलने के बाद आरोपी ने मौज-मस्ती शुरू कर दी। सबसे पहले लग्जरी कारें खरीदीं और देश में कई जगहों पर घूमने भी गया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी