महाराष्ट्र में दोबारा खुलेंगे जिम और फिटनेस केंद्र, सरकार ने दी अनुमति

शनिवार, 17 अक्टूबर 2020 (23:45 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि प्रदेश में जिम एवं फिटनेस केंद्रों को विजयादशमी के दिन से दोबारा खोलने की अनुमति दी जाएगी, जो 25 अक्टूबर को पड़ रहा है।

जिम एंव फिटनेस केंद्रों के प्रति​निधियों के साथ ऑनलाइन बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि जुम्बा और योग तथा स्टीम एवं सौना सुविधा जैसी सामूहिक गतिविधियों को अनुमति नहीं दी जाएगी।

उन्होंने कहा, जिम एवं फिटनेस केंद्र लोगों की बेहतरी के लिए है, इसलिए इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए तथा यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए संक्रमण का प्रसार नहीं हो। नियमों का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए।ठाकरे ने कहा कि कोविड-19 प्रतिबंधों को राज्य सरकार धीरे-धीरे हटाने की दिशा में काम कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरक्षा के सभी उपाय किए जाने चाहिए, जिसमें हर घंटे परिसर को संक्रमणमुक्त किया जाना, सामाजिक मेलजोल की दूरी, सैनिटाइजेशन एवं मास्क का इस्तेमाल आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षकों एवं कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच नियमित अंतराल पर की जानी चाहिए।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी