स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने बताया कि शनिवार को होशंगाबाद, बैतूल, हरदा आदि कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ हल्की वर्षा हुई है। शुक्रवार को भी बैतूल, छिंदवाड़ा और मंडला आदि स्थानों पर मामूली वर्षा हुई थी। मंडला के नैनपुर में 12.4 मिमी और छिंदवाड़ा 8.4 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।
उन्होंने बताया कि लू से प्रभावित राजधानी भोपाल में अब तापमान के और ज्यादा बढ़ने की संभावना नहीं है। यहां शुक्रवार को के मुकाबले तापमान में 0.8 डिग्री की गिरावट आने के बाद शनिवार को अधिकतम 45.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, हालांकि यह भी सामान्य से 5 डिग्री ज्यादा है। इसी प्रकार रात का तापमान भी सामान्य से 6 डिग्री अधिक रहा है।
खरगोन सबसे गर्म शहर : 47 डिग्री के साथ खरगोन प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा। शाजापुर में 46, रायसेन 45.8, राजगढ़ 45.7, खजुराहो और नौगांव 45.6, ग्वालियर 45.4, रीवा 45.2 और शिवपुरी में 45 डिग्री तापमान दर्ज हुआ है। इसके अलावा गुना और रतलाम में 44.8, होशंगाबाद और दमोह में 44.5, टीकमगढ़ 44.4 और उज्जैन में 44 डिग्री तापमान अंकित हुआ है।
प्रदेश में तेज गर्मी को देखते हुए प्रशासन ने चंबल संभाग में 17 जून तक शैक्षणिक संस्थाओं में अवकाश घोषित किया है, इसके साथ ही सागर में जिला प्रशासन ने भी 17 जून तक शैक्षणिक संस्थाओं में अवकाश घोषित किया है।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में ग्वालियर, गुना, दतिया, शिवपुरी, श्योपुर, रायसेन और खरगोन जिलों में तीव्र लू चलने तथा भोपाल, राजगढ़, विदिशा, सिहोर, खंडवा, रतलाम, आगर-मालवा, शाजापुर, उज्जैन, मुरैना, भिंड, छिंदवाड़ा, जबलपुर, रीवा, मंडला, सागर, दमोह, टीकमगढ़ आदि जिलों में लू चलने की आशंका बताई है।
इसके अलावा कुछ जिलों जिनमें छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, डिंडौरी, अनुपपूर, दमोह, बैतूल, होशंगाबाद, गुना और अशोकनगर में कहीं-कहीं तेज हवा चलने के साथ गरज-चमक की स्थिति बनने के साथ हल्की वर्षा भी हो सकती है।