वाराणसी में भारी बारिश, जनजीवन प्रभावित

रविवार, 30 जुलाई 2017 (12:43 IST)
वाराणसी। उत्तरप्रदेश के वाराणसी में रविवार सुबह भारी बारिश के बाद जगह-जगह जलजमाव होने से यहां का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।
 
प्राचीन काशी विश्वनाथ मंदिर जाने वाली एक प्रमुख सड़क पर पानी जमा होने से कावड़ियों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। गोदौलिया के पास सड़क फिर धंस गई जिससे श्रद्धालुओं के साथ-साथ स्थानीय निवासी खासे परेशान हैं।
 
शहर के कमच्छा, लंका, सिगरा, चितईपुर, अंधरापुर, सुसुवाही, ककरमत्ता आदि क्षेत्रों की कई कॉलोनियों की मुख्य सड़कों पर घंटों पानी जमा रहा। इस वजह से इन इलाकों से गुजरने वालों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
 
गौरतलब है कि गोदौलिया में लगभग 1 सप्ताह पहले सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंस गया था जिसे आज तक पूरी तरह से दुरुस्त नहीं किया गया है। सड़क पर पत्थर डाल दिए गए लेकिन उसे समतल करने का काम नहीं हो सका है। काशी विश्वनाथ मंदिर पूजा-अर्चना के लिए जाने हजारों श्रद्धालु पत्थर पर चलने को मजबूर हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें