मुंबई : बारिश से हाहाकार, पहली बारिश में हुई पानी-पानी

बुधवार, 9 जून 2021 (18:10 IST)
मुंबई। इस साल मानसून के मौसम की पहली बारिश से मुंबई के अलग-अलग हिस्सों में जलजमाव की स्थिति बन गई जिसके बाद यातायात पुलिस ने 4 सबवे को बंद कर दिया। बारिश के बाद शहर के कुछ निचले इलाकों में जल भराव की खबरें हैं। लोकल ट्रेन सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ा है, लेकिन पटरियों पर पानी भरा हुआ है। कहीं-कहीं बाइक सवारों को भी मजबूरी में वाहन को सड़क पर ही छोड़ना पड़ा। शहर की पुलिस ने मुंबई के लोगों से अपील की है कि वह बिना कारण घर से बाहर न निकलें और जलजमाव वाले इलाकों में जाने से बचें।

ALSO READ: मुंबई में मानसून ने दी दस्तक, अगले 3 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट
 
बारिश के दौरान शहर की सड़कों पर वाहन कम थे लेकिन मोटरसाइकल और अन्य वाहनों के चालक जलजमाव वाले कुछ स्थानों पर वाहन आगे ले जाने में असमर्थ हो गए। मोटरसाइकिल सवारों के लिए मिलान, खार, अंधेरी और मलाड सबवे को जलजमाव की वजह से यातायात पुलिस ने बंद कर दिया।
 
पुलिस उपायुक्त (यातायात : पश्चिमी उपनगर) सोमनाथ घार्गे ने बताया कि इन स्थानों पर करीब 2 फुट तक जलजमाव की वजह से हमने सबवे बंद कर दिए। हालांकि एसवी रोड, लिंकिंग रोड और पश्चिमी एक्सप्रेस हाइवे पर वाहनों का परिचालन सुगम रहा। अब तक कहीं जाम की स्थिति नहीं है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी