मीडिया खबरों के अनुसार, पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुद को हिमानी का बॉयफ्रेंड बताया है। उसने दावा किया कि हिमानी की हत्या उसके घर पर ही की गई थी। हत्या के बाद वो 28 फरवरी की सुबह शव को सूटकेस में डालकर ले गया था। आरोपी का कहना है कि वो हिमानी के साथ काफी समय से रिलेशनशिप में था। कहा जा रहा है कि आरोपी हिमानी को काफी पैसे भी दे चुका था। वह बार-बार और अधिक पैसे की डिमांड कर रही थी। फिलहाल पुलिस आरोपी के दावों की जांच कर रही है।
भाई की भी हुई थी हत्या : नरवाल की मां सविता ने रोहतक में पत्रकारों के साथ बातचीत में आरोप लगाया कि कांग्रेस के कुछ नेता कम समय में नरवाल के राजनीतिक उभार के चलते उनसे ईर्ष्या करते थे। उनके साथ उनका बेटा जतिन भी था। सविता ने कहा कि यह पार्टी में कोई भी व्यक्ति हो सकता है जो उसकी उन्नति से ईर्ष्या करता हो या कोई और भी हो सकता है। नरवाल की मां ने कहा कि उनके बड़े बेटे की कई साल पहले हत्या कर दी गई थी और तब भी उन्हें न्याय नहीं मिला था।
उनकी टिप्पणी पर हरियाणा के मंत्री और भाजपा के नेता अनिल विज ने कहा कि नरवाल की मां द्वारा लगाए गए आरोप गंभीर हैं। अंबाला में हत्या के बारे में पूछे जाने पर विज ने पत्रकारों से कहा, आगे बढ़ना और दूसरों को पीछे धकेलना, यह कांग्रेस की पुरानी संस्कृति है।