Himani Narwal Murder case : रोहतक में कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल मर्डर केस में हरियाणा पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब उसने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। नरवाल के परिजनों ने कहा था कि जब तक उनके हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। परिजनों का आरोप है कि कांग्रेस के कुछ नेता कम समय में नरवाल के राजनीतिक उभार के चलते उनसे ईर्ष्या करते थे।
भाई की भी हुई थी हत्या : नरवाल की मां सविता ने रोहतक में पत्रकारों के साथ बातचीत में आरोप लगाया कि कांग्रेस के कुछ नेता कम समय में नरवाल के राजनीतिक उभार के चलते उनसे ईर्ष्या करते थे। उनके साथ उनका बेटा जतिन भी था। सविता ने कहा कि यह पार्टी में कोई भी व्यक्ति हो सकता है जो उसकी उन्नति से ईर्ष्या करता हो या कोई और भी हो सकता है। नरवाल की मां ने कहा कि उनके बड़े बेटे की कई साल पहले हत्या कर दी गई थी और तब भी उन्हें न्याय नहीं मिला था।
उनकी टिप्पणी पर हरियाणा के मंत्री और भाजपा के नेता अनिल विज ने कहा कि नरवाल की मां द्वारा लगाए गए आरोप गंभीर हैं। अंबाला में हत्या के बारे में पूछे जाने पर विज ने पत्रकारों से कहा, आगे बढ़ना और दूसरों को पीछे धकेलना, यह कांग्रेस की पुरानी संस्कृति है।